लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा की ओर से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिक्षकों, पाहनों, पुजारियों तथा विभिन्न खेलों के कोचों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनायी जाती है. इसी दिन जगतगुरु महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था. उन्होंने चारों वेदों और 18 पुराणों की रचना की थी. इसलिए उनके जन्मदिवस पर हम सभी गुरु पूजन करते हैं. गुरु समाज का आइना होते हैं, जो आने वाली पीढ़ी को अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं. जिला मंत्री सह कार्यक्रम संयोजक मिथुन तमेड़ा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य का संबंध केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आजीवन मार्गदर्शन का माध्यम होता है. उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास में गुरुओं ने सदैव अपने शिष्यों में नैतिक मूल्य, ज्ञान, आचरण, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति निष्ठा का भाव जगाने का कार्य किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है