25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ निर्वाचन प्रणाली की महत्वपूर्ण कड़ी हैं

बीएलओ निर्वाचन प्रणाली की महत्वपूर्ण कड़ी हैं

लोहरदगा़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची और भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर तीन से 17 जुलाई तक 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 69-बिशुनपुर (अंश) के सभी बीएलओ का नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या एक से 50 तक के सभी बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया. उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ ताराचंद ने सभी बीएलओ को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि आप निर्वाचन प्रणाली के अभिन्न अंग हैं. मतदाता सूची कितना त्रुटिरहित है यह आपकी दी गयी जानकारी पर निर्भर करता है. प्रत्येक घर की जानकारी आपको होनी चाहिए और अपने बूथ के मतदाताओं तक आपका संपर्क हो. मतदाता सूची में नाम जोड़ना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण मतदाता सूची से मृतक का नाम हटाना भी है. इसलिए सभी प्रारूप के अनुसार मतदाता सूची तैयार की जाये. उपायुक्त ने सभी बीएलओ को उनके कर्तव्य से अवगत कराया. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-एसडीओ अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, किस्को अंचलाधिकारी अजय कुमार, सभी हेल्प डेस्क के मैनेजर, सभी मास्टर ट्रेनर और सभी बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel