लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के आरकोसा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से एक नाबालिग का शव बरामद किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत नाबालिग के परिजनों को सौंप दिया.जानकारी अनुसार बीएस कॉलेज के समीप सोबरन टोली निवासी गोंदला उरांव का 15 वर्षीय पुत्र राज उरांव रविवार दोपहर घर से निकला था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर पर बालक की खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इसके पश्चात परिजनों ने बालक के गुमशुदगी की सूचना सदर थाने को दी. सोमवार सुबह अरकोसा गांव के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक बालक का शव देखकर मामले की सूचना सदर थाने को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर सदर थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम ने घटना की जांच पड़ताल के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों की जानकारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है