कुड़ू. थाना क्षेत्र के लापुर गांव स्थित बुचा ओपा डैम से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक विगत चार दिन से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसी बीच डैम से युवक का शव बरामद हुआ. इसके बाद कुडू पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लापुर गांव निवासी अख्तर कुरैशी के 18 वर्षीय पुत्र जुनैद कुरैशी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लापुर गांव निवासी अख्तर कुरैशी का 18 वर्षीय पुत्र जुनैद कुरैशी मानसिक रूप से कमजोर था तथा विगत दो मार्च की रात से घर से लापता हो गया था. जुनैद के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. मामले की सुचना कुड़ू पुलिस को दी गयी. इसी बीच बुधवार की सुबह उसका शव बुचा ओपा डैम में ग्रामीणों ने तैरते हुए देखा. सूचना के बाद कुडू पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है