लोहरदगा में भीषण सड़क दुघर्टना फोटो. र्दुघटना के बाद की सि्थती लोहरदगा. चंदवा मुख्य पथ पर बीते रात्रि करीब 1:00 बजे कैमो के समीप 0गुप्ता यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े बाक्साइट ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार लगभग बीस यात्री घायल हो गये. मौके पर चौकीदार समसुल अंसारी और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे सासाराम से राउरकेला जा रही गुप्ता बस के चालक को झपकी आ गयी और कैमो महुआ टोली के पास गुप्ता बस ने खड़े ट्रक टक्कर मार दिया जिससे ट्रक का परखच्चा उड़ गया. जबकि गुप्ता बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बस सासाराम से राउरकेला जा रही थी. बस में घायलों की पहचान मोहम्मद अरशद, परवेज अंसारी, शाहिद आलम, रामेश्वर मिश्रा,रमेश उपाध्याय, मीरा सिंह, इश्तहार अंसारी के रूप में हुई है. इससे पहले भी बस चालक एक बोलेरो को टक्कर मार रहा था. जब यात्रियों ने सचेत किया तो बस चालक यात्रियों को पीछे बैठने को कहा .घटना के बाद चौकीदार समसुल अंसारी ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी सदर थाना को दी. इसके बाद सदर पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. जहां मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है