सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु हेसवे पथ पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब मां सरना रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी. बस में चालक और उपचालक ही सवार थे, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बाद में क्रेन की सहायता से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कैसे हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, डांडू करंज टोली निवासी गंदूर लोहरा ने अपने साले की शादी के लिए डांडू करंज टोली से सिमडेगा बारात जाने के लिए इस बस को रिजर्व किया था. चालक बस को लोहरदगा से डांडू करंज टोली ले जा रहा था. रात अधिक होने के कारण चालक रास्ता भटक गया और करंज टोली गांव से आगे निकल गया. चौकनी हेसवे के बीच में, बस अचानक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी और एक पेड़ से अटक गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है