26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर जीर्णोद्वार कार्य जल्द शुरू हो, नहीं तो करेंगे आंदोलन

कैरो प्रखंड के नरौली झखरा बगीचा में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, पहान, पुजार, वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.इसमें कहा गया नंदनी के तीनों नहर के कैनाल का ढलाई कार्य किया जा रहा है.यह कार्य 2022 से शुरू हुई

कैरो. कैरो प्रखंड के नरौली झखरा बगीचा में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, पहान, पुजार, वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.इसमें कहा गया नंदनी के तीनों नहर के कैनाल का ढलाई कार्य किया जा रहा है.यह कार्य 2022 से शुरू हुई है.नहर कैनाल के ढलाई कार्य शुरू होने से कैरो,भंडरा, कुडू व लोहरदगा प्रखण्ड के दर्जनों गांव के किसान काफी खुश हैं, यह कार्य काफी तीव्र गति औऱ पारदर्शिता के साथ हो रही है. पिछले 25 फरवरी को सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद को कुछ लोगों द्वारा नहर मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने ले जाया गया था.इसके बाद ढलाई कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है. कहकर काम बंद करा दिया गया. कुछ बिचौलियों ने कर्मियों को धमकी भी दी थी कि अगले आदेश तक काम बंद रखें. इससे आस-पास के किसान काफी क्रोधित हैं. उन्होंने कहा कि जब से नहर कार्य प्रारंभ हुआ है. नहर का पानी बंद है. नहर की ढलाई जल्दी होगी, तो कैनाल में पानी जल्दी छोड़ा जायेगा. इससे हम किसान लाभान्वित होंगे. मरम्मत कार्य अच्छे तरीके से होने के बावजूद काम बंद करा दिया गया.यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्य मे लगे कर्मी हमलोगों का मेहमान हैं. इनका सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुखदेव उरांव, मुखिया अरविंद उरांव, पंचायत समिति सदस्य सुखमनी देवी, उपमुखिया पार्वती देवी, वार्ड सदस्य सहजादी खातून, ग्राम प्रधान वीरू उरांव, मनोज उरांव,अजीम अंसारी, जयमंगल साहू, अनवर अंसारी, बलराम साहू, प्रवीण साहू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. इधर नहर जीर्णोद्वार को लेकर कुछ ग्रामीणों ने ही सांसद को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी और श्रम अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने स्थल पर जाकर काम को देखा गया. अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel