कुड़ू लोहरदगा : नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर कुड़ू व चंदवा थाना की सीमा पर चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा खेल मैदान के समीप रविवार सुबह लगभग 9 बजे कार व मालवाहक वाहन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज कुड़ू सीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. घटना की सुचना के बाद चंदवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि मेदनीनगर पलामू जिले के लेस्लीगंज से कार नंबर जे एच 01 भी यु 6020 में सवार होकर एक ही परिवार के छह लोग रांची जा रहें थें इसी बीच रांची से डाक पार्सल लेकर चंदवा की तरफ जा रहा मालवाहक वाहन नंबर यु पी 65 के टी 6649 से चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा खेल मैदान के समीप सीधी भिड़ंत हो गई. घटना के बाद घटना स्थल पर चित्कार मच गया. घटना की जानकारी होने के बाद लाधुप व सेन्हा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया. घायलों बबीता देवी, मनोज कुमार वर्मा,राकेश रौशन, श्रुति कुमारी, ज्योति कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया लेकिन रांची पहुंचने से पहले बबिता देवी तथा मनोज कुमार वर्मा की मौत रास्ते में हो गई. घटना की सूचना पर चंदवा पुलिस कुड़ू सीएचसी पहुंच मामले की छानबीन कर रही थी. चंदवा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है