26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में तिरंगा लगे स्कार्पियो में चार गाय ले जा रहे थे पशु तस्कर, गाड़ी का सब कुछ फेल

पशु तस्करी के विरुद्ध सेन्हा थाना पुलिस कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो सहित चार पशुओं को जोगना मोड़ के समीप से जब्त किया.

लोहरदगा जिले में प्रतिबंधित गोवंशीय पशु तस्करी का गोरखधंधा जारी हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद पशु तस्करी में कमी नहीं आ रही है पशु तस्करी के कारोबार से जुड़े लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर पशुओं का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार को जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन में तिरंगा झंडा लगा चार प्रतिबंधित गोवंशीय पशु की तस्करी करते पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

हालांकि, वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. मिली जानकारी अनुसार पशु तस्करी के विरुद्ध सेन्हा थाना पुलिस कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो सहित चार पशुओं को जोगना मोड़ के समीप से जब्त किया. बताया जाता हैं कि सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना मोड़ के समीप से चार पशुओ से लदा एक स्कार्पियो वाहन में पशु तस्कर गाड़ी में तिरंगा झंडा बांध कर देश के नियम को उल्लंघन करने में कोई कसर नही छोड़ा.

वही बताया जाता है. कि स्कार्पियो जेएच 05एल 9988 में चार मवेशी को लोड कर लोहरदगा की ओर ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि स्कार्पियो में पशु तस्करी किया जा रहा है. इसी दौरान जोगना मोड़ के समीप वाहन रोक कर पूछताछ देर रात पुलिस द्वारा की जा रही था, तभी स्कार्पियो चालक एवं पशु तस्कर पुलिस को देख दूर में गाड़ी खड़ा कर भाग निकला. इस दौरान पुलिस ने सर्च किया गया तो गाड़ी के अंदर चार मवेशी को बुरी तरह बांध कर रखा गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में वाहन को जब्त कर पशु तस्कर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगा.

स्कॉर्पियो वाहन का तीसरा ओनर है मोहम्मद कलाम खान

पुलिस द्वारा जब्त किये गये ये वाहन जेएच 05एल9988 मो कलाम खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. कलाम इस गाड़ी के तीसरे ओनर हैं. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, पाल्यूशन सभी कुछ फेल है. स्कार्पियो 17 साल 10 महीना पुराना है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel