26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैदान में चीयर्स लीडर्स होंगी मुख्य आकर्षण

लोहरदगा जिला में बीएस कॉलेज स्टेडियम में 5 से 8 मार्च तक होने वाले स्व शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट कप के आयोजन को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है.

लोहरदगा

. लोहरदगा जिला में बीएस कॉलेज स्टेडियम में 5 से 8 मार्च तक होने वाले स्व शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट कप के आयोजन को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है. खुद एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.एसोसिएशन के सचिव आलोक राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप में कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों तक निमंत्रण पहुंचाने और आयोजन समिति में दिये गये जिम्मेवारी के विपरीत लोगों को उनके कार्य गिनाये गये. लोगों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने को लेकर एक समिति बनायी गयी. जिसमें संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के गणमान्य लोगों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूरे आयोजन के समय सारिणी पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जिसमें बताया गया कि पहले दिन 5 मार्च को शुभारंभ मैच सुबह साढ़े 8 बजे से प्रारंभ होगा. साढ़े 8 बजे टॉस, 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक पहला मैच होगा. जिसका प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन साढ़े 12 बजे से होगा। इस बीच 12 से 1 बजे तक लंच ब्रेक होगा. पुनः 1 बजे से साढ़े 4 बजे तक सेकंड मैच होगा, जिसके विजेताओं को साढ़े 4 बजे से प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन होगा. पहले दिन संध्या 6 बजे से स्टेडियम के निकट मैदान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा. जो देर रात तक चलेगा. पूरे आयोजन के बीच पहले दिन मैच का नींव स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रखेंगे. संध्या में बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता गीत संगीत का कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावा उपस्थित लोगों में जिन लोगों को जो जिम्मेवारी सौंपी गयी, उन्हें उनके कार्य भी समझाये गये. वहीं मैच के अंतिम दिन 8 मार्च को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे. जो एक घंटे का फैंसी मैच भी खेलेंगे. बैठक में वीआईपी और आमजनों के बैठने को लेकर भी सीटिंग अरेंजमेंट पर विशेष रूप से चर्चा की गई. पूरे आयोजन में चीयर गर्ल्स भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी. मौके पर आलोक राय, डॉ गणेश प्रसाद, कमल केशरी, लालमोहन केशरी, हाजी अफसर कुरैशी, निशीथ जायसवाल, आशीष कुमार, भास्कर दास गुप्ता, अमित कुमार, चंद्रकिशोर प्रसाद, मोहन दूबे, राजेश महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel