सेन्हा. प्रखंड अंतर्गत सेन्हा पंचायत में बंकी नदी में छठ घाट का सुंदरीकरण का कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है. कार्य का शुभारंभ जिप सदस्य राधा तिर्की और पहान सहावीर उरांव ने संयुक्त रूप से किया. लगभग 17 लाख की लगात से लघु सिंचाई विभाग द्वारा सेन्हा के बांकी नदी में छठ घाट का सुंदरी करण कार्य कराया जा रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि बंकी नदी में छठघाट सुंदरीकरण में सीढ़ी और पीसीसी पथ निर्माण होगा. सीढ़ी बनने से छठ व्रतियों को छठ पूजा के दौरान पूजा करने में आसानी होगी और पीसीसी पथ बनने से छठ घाट तक व्रतियों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी. कहा कि नदी किनारे सीढ़ी का निर्माण होने से बरसात के दिनों में गांव के लोगों को भी लाभ मिलेगा. नदी किनारे भूमि का कटाव भी रुकेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, रोहित कुमार साहु, मिथलेश मिश्र, प्रकाश उरांव, शमशुल खान, रमेश राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है