लोहरदगा. लोहरदगा जिला के 42वें स्थापना दिवस पर शनिवार देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नया नगर भवन लोहरदगा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जीत डांस ग्रुप ने किया. इसके पश्चात केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय कुजरा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में छऊ नृत्य, लोकनाथ कला जत्था द्वारा नागपुरी नृत्य, कला दल नवा अंजोर द्वारा नाटक-सह-नृत्य, डांस एकेडमी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर हाल के दिनों में आयोजित फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निर्देशक सूषमा निलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा,जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, एलआरडीसी सुजाता कुजूर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है