लोहरदगा. झारखंड अद्यिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कला संकाय में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कैरियर निर्माण को लेकर प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी दिया.इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सभी छात्राओं से उनके पसंदीदा कैरियर विकल्पों की जानकारी ली और कहा कि 12वीं के बाद छात्रों के पास कई कैरियर विकल्प खुले होते हैं. उन्होंने सलाह दी कि छात्र जल्दबाजी में कोई फैसला न लें, बल्कि सोच-समझकर अपने आत्मविश्लेषण के आधार पर विकल्प चुनें और पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारी में जुट जायें.
करीयर काउंसलिंग की पहल:
सम्मानित छात्राएं:
प्रथम स्थान: शिवानी कुमारीद्वितीय स्थान: नुरशब्बा खातून
वाणिज्य संकाय में तृतीय स्थान: जारा महविश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है