लोहरदगा. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से विद्युत व्यवस्था से लोग परेशान हैं. 24 घंटा में मात्र दो से तीन घंटा विद्युत आपूर्ति हो रही है. विभाग के कर्मी बिजली कब काटी जायेगी या रहेगी,इसकी भी जानकारी नहीं दी जाती है. जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. भीषण गर्मी के बावजूद बिजली व्यवस्था लचर होने से लोग परेशान हैं. कर्मियों की मनमर्जी से लाइन काट दिया जा रहा है, जिसके कारण आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है