लोहरदगा. छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन को लेकर हाल में दिये गये विवादित बयानों के जवाब में इंटक के हेसल डंपिंग यार्ड सचिव हातिम अंसारी ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह यूनियन केवल और केवल मजदूरों की सेवा के लिए बनी है और इसे किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री अंसारी ने कहा कि जो नेता आज यूनियन को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ऐसे नेता पहले ही कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और पार्टी कार्यालय में आज भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज है. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के खिलाफ काम करना इनका पुराना इतिहास रहा है. यह वही लोग हैं, जो जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इन्हें हाल में शोकॉज नोटिस भी भेजा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं और जिन लोगों ने इन पर भरोसा किया, उन्होंने उनकी पीठ में ही छुरा घोंपा है. श्री अंसारी ने यह भी कहा कि ऐसे लोग दूसरे कार्यकर्ताओं से जासूसी कराने की कोशिश करते हैं और यूनियन में फूट डालने का काम कर रहे हैं.
इंटक की इतिहास और वैधता पर जोर
हमारा संगठन केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त
श्री अंसारी ने कहा कि केंद्रीय श्रम आयुक्त, राष्ट्रीय प्राधिकारण कोलकाता, सहित तमाम सरकारी बैठकों में दुबे ग्रुप को आमंत्रित किया जाता है. इंटक के चुनाव केवल डेलीगेट्स के माध्यम से होते हैं और इसमें किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं चलती.मजदूरों के हक की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे
कांग्रेस नेतृत्व जानता है किसने दिया है समर्पण
अंत में अंसारी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व भलीभांति जानता है कि किसने पार्टी को जिंदगी भर समर्पित किया है और कौन हर चुनाव में रंग बदलता रहा है. उन्होंने कहा कि जो नेता आज सवाल खड़े कर रहे हैं, वे जनता के नहीं, सिर्फ किसी खास नेता के हित में काम कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है