लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में विद्वत परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में संकुल प्रमुख प्राचार्य विपिन कुमार दास ने विद्या भारती के चार आयामों का परिचय दिया तथा विद्यालय की वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की. शिवशंकर सिंह ने सदस्यों की भूमिकाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य की भूमिका हनुमान की तरह होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय को सामाजिक चेतना का केंद्र बनाया जाना चाहिए. देवानंद महतो ने अंग्रेजी विषय की विशेष कक्षा प्रारंभ करने पर जोर दिया, ताकि अभिभावकों की सोच और समाज की आवश्यकता के अनुरूप समन्वय हो सके. डॉ. लोहरा उरांव ने शिक्षा सुधार पर बल देते हुए कहा कि इसमें केवल शिक्षक या समाज नहीं, बल्कि सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज भी कई महाविद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी के संतुलन की आवश्यकता है. प्रमोद कुमार पुजारी ने सुझाव दिया कि स्पोकन इंग्लिश कक्षा को अनिवार्य किया जाना चाहिए. कहा कि आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्या भारती के मूल्यों का प्रचार किया जा सकता है. डॉ. कुमुद अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय संस्कार और अनुशासन के क्षेत्र में अग्रणी है. उन्होंने सुझाव दिया कि जो छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में रुचि रखते हैं, उन्हें एसपी,डीसी से जोड़ने की योजना बनायी जानी चाहिए. बैठक का समापन नीतू कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ किया गया. इस अवसर पर ऋद्धि मिश्रा, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है