लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छह मई को रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ महारैली व आगामी 10 मई को लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लोहरदगा समाहरणालय मैदान में संविधान बचाओ रैली निर्धारित है. इन दोनों कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत ने एक संचालन कमेटी का गठन किया है. जिसमें सुखैर भगत जिलाध्यक्ष, हाजी शकील अहमद कार्यकारी अध्यक्ष ,नेसार अहमद प्रदेश प्रतिनिधि, रीना कुमारी भगत जिला उपाध्यक्ष, मोहन दुबे जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप विश्वकर्मा महासचिव प्रदेश सेवा दल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है