21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव और टूटी सड़कों से आमजन परेशान

जलजमाव और टूटी सड़कों से आमजन परेशान

लोहरदगा. बरसात में लोहरदगा शहर की स्थिति बदहाल हो गयी है़ जगह-जगह जलजमाव और टूटी-फूटी सड़कों ने शहर को बदसूरत बना दिया है़ लेकिन नगर परिषद के अधिकारी खामोश है़ं स्वच्छता के नाम पर सिर्फ भाषणबाजी हो रही है़ लेकिन शहर की सड़कों को देखकर धरातल पर इसकी सच्चाई साफ देखी जा सकती है़ शहरी क्षेत्र के मिशन चौक के पास स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास जलजमाव और जर्जर सड़क से लोग परेशान है़ं यहां स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है़ बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और गंभीर हो जाती है़ इसी तरह धोबी मोहल्ला की स्थिति भी बेहद खराब है़ वहां सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है़ लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है़ लोग पूछ रहे हैं कि जब नगर परिषद सुविधा नहीं दे पा रहा है तो फिर होल्डिंग टैक्स और अन्य टैक्स क्यों लिया जा रहा है़ लोगों ने जिले के उपायुक्त डॉ ताराचंद से आग्रह किया है कि वे नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों का स्वयं भ्रमण करें ताकि उन्हें भी नगर परिषद की कार्यशैली का पता चले़ सांसद सुखदेव भगत ने ददई दुबे को श्रद्धांजलि दी लोहरदगा़ झारखंड के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक मजदूर नेता ददई दूबे का शुक्रवार को निधन हो गया था. लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ददई दुबे की मृत्यु की जानकारी मिलते ही दिल्ली से रांची पहुंचे. सांसद स्व़ ददई दुबे के बरियातू आवास रांची पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. सुखदेव भगत ने कहा कि स्वर्गीय ददई दुबे का पार्टी में किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वे मजदूरों के बहुत बड़े नेता थे. उनकी आत्मा को शांति मिले यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel