27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी सिंचाई कूप खुदाई कार्य 15 तक पूरा करें : प्रभारी बीडीओ

किस्को प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य के दौरान कूप ध्वस्त हो जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी

प्रतिनिधि, कुड़ू किस्को प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य के दौरान कूप ध्वस्त हो जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद प्रखंड प्रशासन सतर्क हो गया है और निरीक्षण तथा निर्देशों की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. बुधवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने प्रखंड के सलगी, बड़की चांपी, सुंदरू, चीरी, जीमा, लावागाई, उडुमुड़ू, टाटी सहित अन्य पंचायतों में संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कनीय अभियंता अजय कच्छप से कार्य की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड में कुल 273 सिंचाई कूप खुदाई कार्य संचालित हैं. इनमें से 169 कूपों का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण हो चुका है, लेकिन सामग्री और मजदूरी मद में भुगतान लंबित होने के कारण अभिलेख बंद नहीं हो पाये हैं. वहीं, 68 कूपों में बांधने का कार्य प्रगति पर है, जिसे एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के पश्चात प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मानसून आगमन को देखते हुए 15 जून तक हर हाल में सभी कूप खुदाई कार्य पूर्ण करायें. उन्होंने चेताया कि जिन कूपों में दुर्घटना की आशंका है, वहां कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये जायें. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निलेंद्र कुमार ने की, जिसमें पंचायत वार विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. सिंचाई कूप खुदाई कार्य इस बैठक का मुख्य मुद्दा रहा. बैठक में सहायक अभियंता विशाल मिंज, पंचायत सचिव सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर ओझा, शंकर उरांव, विवेक कुमार, प्रदीप प्रसाद, मनोज कुमार, मोहम्मद आसिफ, जीत वाहन उरांव, खैरूल खान, सुदर्शन भगत सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel