23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कर लाभुकों को गृह प्रवेश करायें

अबुआ आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कर लाभुकों को गृह प्रवेश करायें

लोहरदगा डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भंडरा प्रखंड अंतर्गत भंडरा पंचायत में अबुआ आवास योजना, पीएम आवास प्लस सर्वे एवं पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी परिवारों की स्वीकृति कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन आवासों का जायजा लिया. डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवास निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण करें तथा लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करें. उन्होंने पीएम आवास योजना और अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाये. इसी क्रम में भंडरा पंचायत के लाभुक जागेश्वर यादव, किरण देवी और गुड़िया खातून को गृह प्रवेश कराया गया. समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने पर लाभुकों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य राजमुनी उरांव, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, मुखिया इंद्रदेव उरांव, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कुड़ू में आज दिव्यांगता जांच शिविर, उपकरणों का होगा वितरण कुड़ू़ प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की जांच, प्रमाणपत्र और सहायक उपकरण वितरण को लेकर शिविर 16 जुलाई को राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू में आयोजित होगा. एलिम्को भुवनेश्वर के विशेषज्ञ इसमें दिव्यांगता की जांच करेंगे. शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. पुराने लाभुकों को उपकरण दिये जायेंगे और नये बच्चों की जांच कर उपकरण दिये जायेंगे. बच्चों को यूडीआइडी कार्ड सहित शिविर में भाग लेने का निर्देश दिया गया है. तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel