25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुबंध आधारित नियुक्ति बंद हो:महेश

श्रम कोड, निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा बंद होनी चाहिए. वास्तविक मजदूरी की वृद्धि में भी गिरावट जारी है.

लोहरदगा. श्रम कोड, निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा बंद होनी चाहिए. वास्तविक मजदूरी की वृद्धि में भी गिरावट जारी है. बड़े पैमाने पर सभी सेक्टर में नियुक्ति के अवसर कम हो रहे हैं. उक्त बातें समाहरणालय मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक्टू नेता महेश कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि देश के मजदूर ,किसान मेहनतकश त्रस्त हैं. इन सब के खिलाफ मेहनतकश की एकता को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने वैधानिक न्यूनतम मजदूरी और पेंशन की बात कही. मौके पर झापसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सुमन ने कहा कि आज नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षक, कर्मचारियों और पदाधिकारियों के ऊपर दमन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल क्रांति और ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर 12 घंटे तक काम लेना न्यायसंगत नहीं है. शिक्षक नेता मुमताज अहमद ने कहा कि कोरोना काल के 18 महीने का एरियर रोकना लाजिमी नहीं है बल्कि कर्मचारियों को मनोबल को कमजोर करना है. डीवाईएफआई के बच्चुनारायण सिंह ,सीटू नेता दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के साथ नाइंसाफी करने पर तुली है. यहां तक की बुजुर्गों का रेलवे भाड़ा में छूट भी समाप्त कर दिया गया है. यह सरासर गलत है. किसान नेता जगदीश महतो ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. इसी कारण किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही है. सभा को रामकुमार महतो, सुधीर उरांव,देवेंद्र लाल दास, मोहन मिंज, दिलमुनि बेक, मंजू बेक,मो जफर आलम, मो कैश ने भी संबोधित किया. मौके पर फूलदेव कुजूर, सूर्यमुखी कुजूर फुलदेव उरांव, शनिचरवा, ठकरू, राजकुमार लोहरा ,लंबू , ठाकुर उरांव, बंधु उरांव, भोला उरांव, मंजू उरांव , शनिचरवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel