भंडरा. भंडरा कुम्बा टोली निवासी ताजिम अंसारी के गाय की मृत्यु वज्रपात से हो गयी. ताजिम अंसारी के अनुसार गाय घर के पास बंधी हुई थी. इसी बीच दोपहर में तीन बजे के आसपास वज्रपात हुई. जिससे गाय की मौत हो गयी. ताजिम अंसारी बताते हैं कि गाय की मृत्यु से लगभग 30 हजार की नुकसान हुआ है. गाय की मृत्यु की सूचना स्थानीय मुखिया को देते हुए आपदा प्रबंधन से मुआवजा की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है