28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डालसा ने बांटी पानी की बोतलें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) लोहरदगा गर्मी के भीषण प्रभाव से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण कर रहा है.

लोहरदगा. झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) लोहरदगा गर्मी के भीषण प्रभाव से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण कर रहा है. इस अभियान का संचालन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा, राजकमल मिश्रा के आदेश और डालसा सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. गुरुवार को इसी क्रम में डालसा के पारा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप यात्रियों और आमजन के बीच पानी की बोतलें और ओआरएस घोल का वितरण किया गया. वितरण के दौरान वृद्ध, महिलाएं, पुरुष, छात्र-छात्राएं, बच्चे, ऑटो और रिक्शा चालक समेत बड़ी संख्या में लोगों को राहत सामग्री दी गयी. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पीएलवी ने लोगों से गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनावश्यक धूप से बचें, सिर को टोपी या कपड़े से ढककर बाहर निकलें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें. डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ राहत पहुंचाना ही नहीं, बल्कि लोगों को गर्मी और लू से बचाव के प्रति जागरूक करना भी है. उन्होंने सभी पीएलवी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों पर भी लोगों को जागरूक करें. इस अवसर पर पीएलवी देवमणि कुमारी, रोहित कुमार, अजहर अहमद, संतोष भगत, विकास ठाकुर और प्रदीप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. डालसा की यह पहल न केवल राहतकारी सिद्ध हो रही है, बल्कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel