कैरो़ प्रखंड के कैरो मुस्लिम टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को सेविका चयन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया बीरेंद्र महली ने की. मौके पर महिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोनिया मंजुल ठाकुर और पर्यवेक्षिका निशु महतो मौजूद थीं. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में कार्यरत दिवंगत सेविका नसीमा खातून की बहू रुबीना खातून को सेविका पद के लिए चयनित किया गया. महिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने चयन प्रक्रिया, सेविका के कर्तव्य और जिम्मेदारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व सेविका के असामयिक निधन के बाद प्राथमिकता के आधार पर उनके परिवार से योग्य सदस्य का चयन करना नियमानुसार है. इसी आधार पर रुबीना खातून को सेविका बनाया गया. मुखिया बीरेंद्र महली ने चयनित सेविका को शुभकामना देते हुए कहा कि वे परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सेविका पद की भूमिका को भी पूरी निष्ठा से निभायें. मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी, वार्ड सदस्य सागर कुमार सोनी, एएनएम राजमणि कुमारी, मनान खान, सेविका अख्तरून खातून, खुर्शीदा खातून, मंजु लकड़ा, कोयल उरांव, सईदा खातून, सहायिका रौशन खातून, तम्मना खातून, रूबी खातून, माहिरा खातून, रूही खातून, जेबा खातून, नेहा खातून, निखत प्रवीण, जमीला खातून सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है