22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल संग बढ़ेगा बेटियों का सफर, घटेगी ड्रॉप आउट दर

साइकिल संग बढ़ेगा बेटियों का सफर, घटेगी ड्रॉप आउट दर

भंडरा. झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत भंडरा प्रखंड के चार विद्यालयों में दो सौ छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. यह वितरण कार्यक्रम कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा आठ में पढ़ रही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को लाभान्वित करने को लेकर आयोजित किया गया. मध्य विद्यालय भौरो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसमानो, उच्च विद्यालय अकाशी और मध्य विद्यालय अम्बेरा की छात्राओं को साइकिल मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. समारोह में संयुक्त रूप से साइकिल वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक सरोज उरांव ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर-दराज की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी. इससे उनकी शिक्षा में रुचि बढ़ेगी और ड्रॉपआउट दर में भी कमी आयेगी. मौके पर दिलीप साहू, विजय लोहरा, नूतन साहू, बिनोद उरांव सहित काफी संख्या में छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित बेसिक उच्च विद्यालय सेन्हा के प्रांगण में कल्याण विभाग द्वारा 49 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. वितरण कार्य प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत और प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा ने विद्यार्थियों से साइकिल के अच्छे रखरखाव की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय आने-जाने में समय की बचत होगी और पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दिया जा सकेगा. साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी दी. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 1136 साइकिल वितरण का लक्ष्य निर्धारित है. शीघ्र ही चंदवा, मन्हे, उर्दू मध्य विद्यालय सेन्हा, इचरी, मुर्की, बंसरी, चितरी, सीठीयो, चन्दकोपा सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी साइकिल प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम में रंजू साहू, बैजयंती उरांव, मेराज आलम, प्रिया कुमारी, दीपक यादव, कोमल कुमारी, विकास लोहरा, अमृता उरांव, सैफ अंसारी, आंचल कुमारी, नेसार अंसारी, सूर्यदेव साहू समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel