किस्को लोहरदगा. दयानंद उरांव को किस्को प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने की खुशी में चाला सरना समिति निनी के अध्यक्ष सनीचरवा उरांव की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे दयानन्द उरांव का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया.मौके पर दयानन्द उरांव का उज्जवल भविष्य की कामना की गई.एवं सांसद सुखदेव भगत का आभार व्यक्त किया गया.मौके पर सनीचरवा उरांव ने कहा कि सांसद द्वारा आदिवासी समाज के युवा एवं जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मवारी सौंपी गई है.जिसे वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे.एवं किसी को प्रखंड में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे.प्रखंड में आयोजित कार्यक्रमों में अपने भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.मौके पर बधाई देने वालों में सनीचरवा उरांव, बासुदेव उरांव,रामकुमार लकड़ा,लक्ष्मण उरांव,महावीर उरांव,श्यामलाल उरांव,शिवनारायण उरांव, जतरु उरांव,राजकुमार उरांव,रामदेव उरांव,केश्वर उरांव, सुधा कुजूर, उषा कुमार लकड़ा,सरिता उरांव,प्रीतम उरांव, मनियारो उरांव,एववरिथ उरांव व अन्य सामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है