लोहरदगा़ जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित एवं साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले अनुराग मेरास टोप्पो को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सम्मानित किया. उपायुक्त ने श्री टोप्पो को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. विदित हो कि अनुराग मेरास टोप्पो को इस परीक्षा में 328 वां रैंक हासिल हुआ है और वर्तमान में वे लोहरदगा जिला में मंडल कारा लोहरदगा में झारखंड प्रोबेशन सर्विस में सेवारत हैं. उपायुक्त ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. शंख नदी के तट पर रुद्राभिषेक और भव्य भंडारे से गूंज उठा शिवालय लोहरदगा. श्री एकांतेश्वर महादेव शिव मंदिर पतरा टोली की ओर से शंख नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. पूजन कार्य पुरोहित निलेश पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया. इसके उपरांत लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 की महिलाओं तथा पतरा टोली की महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही. मौके पर देवंती देवी, सुमन देवी, राधा देवी, आशा गुप्ता, रीना पाठक, रिशु साहू, रुना देवी, नेहा देवी, संगीता देवी, उषा देवी सक्रिय रूप से शामिल रहीं. भंडारा के आयोजन में सहयोग देने वालों में दिलीप सिंह, विनोद सिंह, सुरेश ठाकुर, मनोज गुप्ता, सोहन साहू, रणधीर कुमार साहू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे. धार्मिक वातावरण और सामूहिक सहभागिता ने पूरे आयोजन को सफल और यादगार बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है