लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने नये समाहरणालय भवन का निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर में बने विभिन्न पदाधिकारियों, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल, कोर्ट रूम, विभिन्न कार्यालयों के लिए चिन्हित कमरों आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नये समाहरणालय भवन के बीचों-बीच सुरक्षा जाल अधिष्ठापित करने, कार्यालयों की आवश्यकतानुसार आकार का कमरा आवंटित करने, राज्यकर आयुक्त का कार्यालय के लिए नये समाहरणालय भवन में कमरा आवंटित करने, उद्योग केंद्र कार्यालय के लिए कमरा आवंटित करने का निर्देश दिया गया. भवन प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त कक्ष, कोर्ट रूम में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, भवन प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता रामपद हांसदा, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है