21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुल्हापानी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना प्राथमिकता : उपायुक्त

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत चुल्हापानी गांव स्थित दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन देवनद दामोदर महोत्सव के तहत भव्य रूप में किया गया

प्रतिनिधि, कुड़ू

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत अंतर्गत चुल्हापानी गांव स्थित दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन देवनद दामोदर महोत्सव के तहत भव्य रूप में किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद मुख्य अतिथि और उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. गंगा पूजन व आरती के बाद आयोजित विचार गोष्ठी में उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि चुल्हापानी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी के उद्गम स्थल का धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्व है, जिसे सहेजना और विकसित करना ज़रूरी है. चुल्हापानी गांव में आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. उपविकास आयुक्त शेखावत ने विश्व पर्यावरण दिवस का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह दिवस पर्यावरण संतुलन के प्रति संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया. भाजपा नेता और महोत्सव के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह आयोजन 2004 से निरंतर चल रहा है. प्रारंभिक दौर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची सड़क तक बनायी गयी, जिससे अब आयोजन स्थल तक पहुंचना आसान हुआ है. उन्होंने दामोदर नदी के स्रोत क्षेत्र के संरक्षण की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान शरत चंद्र आर्य व पुरोहित भूपाल पाठक ने विधिवत गंगा पूजन और आरती संपन्न कराई। पूजन के बाद विचार गोष्ठी और फिर भंडारे का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को सड़क, शिक्षा व अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिया.

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:

उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, ओमप्रकाश सिंह, बालकृष्ण सिंह, रामस्वारथ साहू, सुभाष चंद्र यादव, जयनारायण प्रजापति, सुरजा गंझू, रघु गंझू, शरतचंद्र आर्य, विवेक सिंह, प्रभारी बीडीओ मधुश्री मिश्रा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुखिया सुमित्रा देवी, विवेक कुमार, बिरेंद्र भगत सहित अन्य ग्रामीण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।काश सिंह ने कहा कि साल 2004 से गंगा दामोदर महोत्सव का आयोजन चुल्हापानी गांव में किया जा रहा है. प्रारंभ काल में काफी परेशानी हुई लेकिन प्रशासन व गांव वालों के सहयोग कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए कच्ची सड़क बनाने का काम किया गया है. दामोदर नद के उदगम स्थल को सरंक्षण करने की जरूरत है. इससे पहले उपायुक्त, उपविकास आयुक्त तथा अन्य अतिथियों को शरत चंद्र आर्य व पुरोहित भुपाल पाठक ने विधी विधान के साथ गंगा पुजन व गंगा आरती कराया. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसके बाद भंडारा का शुभारंभ किया गया. चुल्हापानी के ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि सड़क के आभाव में बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. मौके पर उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद उपविकास आयुक्त दिलिप प्रताप सिंह शेखावत दामोदर महोत्सव के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश सिंह जिला सरंक्षक बालकृष्णा सिंह अध्यक्ष रामस्वारथ साहू सचिव सुभाष चन्द्र यादव कोषाध्यक्ष जयनारायण प्रजापति सुरजा गंझू, जगलाल गंझू, रघु गंझू, भुपाल पाठक, शरतचंद्र आर्य, विवेक सिंह प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा थाना प्रभारी मनोज कुमार मुखिया सुमित्रा देवी, विवेक कुमार, बिरेंद्र भगत तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel