22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुद्ध मन से जो भक्त उनकी शरण में जाते हैं, वे निराश नहीं होते : आचार्य

लोहरदगा जिले के कुड़ू शहरी क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को प्रातः सात बजे से 10 बजे तक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ.

कुड़ू. लोहरदगा जिले के कुड़ू शहरी क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को प्रातः सात बजे से 10 बजे तक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. आचार्य श्री पौराणिक जी महराज के आचार्यत्व में यजमान राजीव रंजन उर्फ बुल्ला प्रसाद साहू, प्रदीप वैध, सुजीत वैध व अन्य ने विधिपूर्वक देव पूजन, पाठ, जप व देव महा स्नपन कराया. इससे पूर्व मंगलवार को दोपहर 3 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण के दौरान भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर बाजारटांड़, देवी मंडप, मस्जिद चौक, ब्लॉक मोड़, बस स्टैंड, जामुन टोली, रामनगर होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई. मंगलवार शाम को आचार्य श्री पौराणिक जी महराज ने प्रवचन में भगवान की शरण में जाने से मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ महादानी हैं, शुद्ध मन व अंतःकरण से जो भक्त उनकी शरण में जाता है, उसे कभी निराश नहीं करते. पांच दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन गुरुवार को भंडारे के साथ होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस धार्मिक आयोजन में यजमानों के साथ-साथ डॉ. कल्याण कुमार मधुर, डॉ. रोहित कुमार मधुर, वीरेंद्र प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, धीरज प्रसाद, ज्योति प्रसाद, अमित कुमार बंटू, आकाश कुमार राजा, अजय शर्मा, मिकु राम, सुबोध पासवान जंगलू, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, रणधीर चौधरी, विशाल आनंद उर्फ चिकू, विवेक आनंद उर्फ दीपू, विनय कुमार, मनीष चौधरी, प्रभात राज, देबू चौधरी, गौतम गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel