22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेन्हा में आफत की बारिश, चार परिवारों के घर ढहे

सेन्हा में आफत की बारिश, चार परिवारों के घर ढहे

सेन्हा़. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अलौदी पंचायत अंतर्गत चंदवा और गढ़गांव गांव में चार लोगों के कच्चे खपरैल घर तेज बारिश के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इससे प्रभावित परिवारों को रहने में भारी कठिनाई हो रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तेज बारिश के कारण चंदवा ग्राम निवासी स्व छेदू ठाकुर के पुत्र राम अयोध्या ठाकुर, चुईटा लोहरा के पुत्र ब्रजेश लोहरा और गढ़गांव निवासी स्व बिहारु उरांव के पुत्र रंजीत उरांव तथा स्व मंगलु उरांव की पत्नी गुंजरी उराइन का कच्चा घर गिर गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घरों के अंदर रखे दैनिक उपयोग के सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं मलबे में दबकर बरबाद हो गयी है. बताया गया कि गुंजरी उराइन को घर गिरने से हाथ और पैर में हल्की चोट आयी है. पीड़ित परिवारों को इस आपदा से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. प्रशासन से जल्द मदद की मांग की है. जागृति मंच का रुद्राभिषेक 28 को

लोहरदगा़. जागृति मंच द्वारा 28 जुलाई, दिन सोमवार को रुद्राभिषेक सह भव्य महा आरती का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम ईस्ट गोला रोड स्थित महादेव मंदिर कुटिया बुचा तालाब मंदिर परिसर में होगा. रुद्राभिषेक दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा, जबकि संध्या सात बजे से भव्य महा आरती होगी. इसकी जानकारी मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने सभी सनातनी बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel