21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और समाधान पर हुई विस्तृत चर्चा

विश्व पर्यावरण दिवस पर अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको, कुड़ू की आइक्यूएसी (IQAC) इकाई द्वारा हाइब्रिड मोड में एक वेबिनार का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, कुड़ू

विश्व पर्यावरण दिवस पर अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको, कुड़ू की आइक्यूएसी (IQAC) इकाई द्वारा हाइब्रिड मोड में एक वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालना और पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर विचार साझा करना था. इस वेबिनार के मुख्य संरक्षक कॉलेज के सचिव इंद्रजीत भारती, आयोजन सचिव प्राचार्य डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, और कार्यक्रम समन्वयक कुंदन गिद्ध थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नीरज कुमार (आलोक जो पटेल बी.एड कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी) ने प्लास्टिक के निर्माण, उपयोग, और उसके दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए किस प्रकार घातक है और दैनिक जीवन में इसके प्रयोग को कैसे कम किया जा सकता है. वेबिनार के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़े प्रतिभागियों और शिक्षकों ने ओपन डिस्कशन के माध्यम से व्यक्तिगत और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रकट किया. प्राचार्य डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी ने कॉलेज में पर्यावरणीय पहल जैसे वर्षा जल संचयन, ग्रीन हाउस, जैविक खाद निर्माण, बायो गैस संयंत्र और नर्सरी विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करना और प्लास्टिक उपयोग को न्यून करना हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै. ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सोचने और कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करते हैं. कार्यक्रम में कुंदन गिद्ध, ममता, आफताब, शिव, पंकज भारती समेत अन्य शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel