किस्को़ पेशरार थाना गेट के समीप शनिवार को साप्ताहिक बाजार से लौट रहे तीन युवकों में से दो को स्कूटी सवार पति-पत्नी ने धक्का मार दिया. इस घटना में बोन्डोबार निवासी आदिम जनजाति के युवक जतरु असुर पिता स्व बुधवा असुर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया. वहीं उसके साथी सुखदेव असुर को हल्की चोटें आईं. घटना के बाद स्कूटी सवार महिला ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की. इसके बाद दोनों युवकों को थाने ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट किये जाने और रातभर थाने में रखने का आरोप पीड़ितों ने लगाया है. बेहोश जतरु असुर को दो दिन बाद लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ितों ने बताया कि स्कूटी की चाभी निकालने पर स्कूटी सवार ने तीन अन्य लोगों को बुला लिया और उसके साथी दशरथ असुर व सुखदेव असुर की पिटाई की गयी. इस मामले की शिकायत पीड़ितों ने एसडीपीओ से की है. एसडीपीओ ने मामले की जांच की बात कही है. वहीं, थाना प्रभारी गैलन रजवार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया. युवकों ने शराब पी रखी थी और रात अधिक हो जाने के कारण उन्हें थाना में सुरक्षित रखा गया था. उन्होंने कहा कि यदि लिखित आवेदन मिलेगा तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है