भंडरा. भौंरो पंचायत के लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी वितरण किया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया सुमंती तिग्गा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जिसमें लाभुक सुमंती उरांव, सुकरमुनि उरांव, बुदो उरांव,, बुद्धमनिया उरांव ,, तेतरी उरांव और सुंदरी उरांव को पशुधन योजना का लाभ दिया गया. शुक्र पालन का लाभ लेने वाले लाभुक बुधरामपुरम बंधु राव जयंत भगत एवं बहादुर बकरी पालन का लाभ लेने वाले लाभों को की संख्या नौ थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है