कुड़ू़ कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग ने खरीफ फसल को आच्छादित करने को लेकर लावागांई लैंपस में शनिवार को अनुदान पर किसानों के बीच धान बीज का वितरण शुरू किया. इस मौके पर पहुंचे लावागांई पंचायत समिति सदस्य जहीमन बीबी ने कहा कि धान का बिचड़ा लगाने का समय आ गया है. राज्य सरकार ने समय पर बीज उपलब्ध कराते हुए किसानों को बीज खरीदने के लिए परेशान होने से राहत दिलाने का काम किया है. समय पर किसानों को लैंपस के माध्यम से पचास प्रतिशत अनुदान पर बीज मिल जायेगा तो उन्हें काफी राहत होगी. लावागांई लैंपस की अध्यक्ष तेतरी उरांव व प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि पचास प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दो-तीन नंबर के खेतों के लिए धान का हाइब्रिड बीज उपलब्ध है. इसके अलावा एक नंबर दोन के लिए भी धान बीज उपलब्ध है. जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं उन किसानों को आधारकार्ड सत्यापन के बाद बीज दिया जा रहा है. शनिवार को 20 किसानों के बीच पचास प्रतिशत अनुदान पर धान बीज का वितरण किया गया. मौके पर कार्यकारणी सदस्य अरबिंदा कुमारी, धारी तथा अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है