25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के लिए नेकी का कार्य करें और जीवन को बेहतर बनायें : एसपी

समाज के लिए नेकी का कार्य करें और जीवन को बेहतर बनायें : एसपी

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित मोहर्रम मेला मैदान में अंजुमन इस्लामिया सेन्हा और मोहर्रम कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मोहर्रम की 11वीं तारीख को मेला और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी लोहरदगा सादिक अनवर रिजवी, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर रऊफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू और पंडित चंद्रमोहन पाठक द्वारा अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन के साथ किया गया. अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. एसपी ने कहा कि समाज में अच्छे कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. पर्व-त्योहार सभी को एक मंच पर लाते हैं, जिससे आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि मेला और त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं. मेला में मिठाई, खिलौने और बच्चों के मनोरंजन की दुकानें सजी थीं. अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता में उदरंगी, कुर्से, तिगरा, झखरा, बूटी, सोरदा, सुरसा, तोड़ार, सरेंगहातु, अरु, कल्हेपाट, उगरा, भड़गांव, बांधटोली सहित लगभग 30 अखाड़ों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को अंजुमन इस्लामिया सेन्हा की ओर से पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम में एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, बीडीओ संग्राम मुर्मू, सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, नंदकिशोर शुक्ला, मोख्तार अंसारी, मिथलेश मिश्रा, अफरोज आलम, अजहरुद्दीन अंसारी, कसमूल अंसारी, बसीर, मनोवर, बाबर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, इम्तियाज अंसारी,मिथलेश मिश्रा, अफरोज आलम, अजहरुद्दीन अंसारी, कसमूल अंसारी, बसीर, मनोवर, बाबर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, इम्तियाज अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel