22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबे-कुचलों की आवाज थे डॉ आंबेडकर : प्राचार्य

पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय, नवाड़ी पाड़ा के सभागार में मंगलवार को आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय, नवाड़ी पाड़ा के सभागार में मंगलवार को आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अरुण राम ने दीप प्रज्वलन और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे. प्राचार्य अरुण राम ने डॉ. आंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने छात्रों से बाबा साहेब के विचारों को अपनाने और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अंबेडकर के जीवन पर आधारित नाटक और गीत प्रस्तुत किये गये. साथ ही भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान राहुल सोनी, द्वितीय स्थान राजू महतो एवं रोहन सोनी तथा तृतीय स्थान निखिल प्रजापति एवं आदिती कुमारी ने प्राप्त किया. विजेताओं को प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार, रतना मिंज, असरानी वारला, एवं मनीष कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमित्रा टोप्पो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भी उन्हीं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से शिक्षिका नेमंहती मिंज, मनीष कुमार, महेंद्र उरांव, फैज आलम, साबिर मियां, रविशंकर ब्रितीया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel