कुड़ू. नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में यात्री वाहन तथा टैंकर के बीच हुई टक्कर में चालक को गंभीर चोट लगी है. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि यात्री वाहन चंदवा की तरफ से आ रही थी तथा टैंकर कुड़ू की तरफ से चंदवा की तरफ जा रही थी. इसी बीच ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में यात्री वाहन में चालक चतरा जिले के जबड़ा गांव निवासी किशोर यादव फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से निकालकर इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है