लोहरदगा. जिले में चल रही विकास योजनाओं में लापरवाही और मनमानी का आलम है. कुड़ू-घाघरा पथ का चौड़ीकरण कार्य वीकेएस कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है. इसे देखने वाला कोई नहीं है़ सेन्हा प्रखंड अंतर्गत भड़गांव के पास पिछले एक महीने से सड़क के बीच डस्ट गिराकर छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. धूल उड़ने और सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद ठेकेदार और विभागीय अधिकारी स्थिति से अनभिज्ञ बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसमें जल्द सुधार की मांग की है ताकि दुर्घटना और असुविधा से राहत मिल सके. बोल बम के नारे से गूंजा शिवालय भंडरा़ प्रखंड में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अखिलेश्वर धाम, चट्टी महादानी शिव मंदिर, कुम्हारिया का कारू मठ, बेलडीपा, ओखर डीपा, नकटी महादेव और देशवाली के शिवालयों में जलाभिषेक किया गया. अखिलेश्वर धाम में सुबह से ही लंबी कतारें लगी थीं. श्रद्धालु “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित करने पहुंचे. पुजारी भजन पंडा और बबलू पंडा ने मंदिर की सुंदर सजावट की़ भक्ति गीतों से वातावरण शिवमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है