लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के हेसल गांव में मच्छर भगाने के लिए जला कर रखे अंडा ट्रे से घर में आग लग गयी. जिससे गृह स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अगलगी से उसका घर पूरी तरह जल चुका है. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हेसल गांव निवासी सावना उरांव ने मच्छर भगाने के लिए घर में अंडा का ट्रे जलाया था. जिससे घर में आग लग गयी और सावना उरांव का पूरा घर जल गया. घटना में जहां एक बकरी की मौत हो गयी है. वहीं, दो अन्य बकरी गंभीर रूप से घायल है. बीएस काॅलेज में अग्निशमन विभाग ने किया माॅक ड्रील लोहरदगा. बलदेव साहू कॉलेज में मॉक ड्रिल सत्र अग्निशमन विधि पर आयोजन किया गया. इस सत्र का संचालन फायर अधिकारी रामाधार मुंडा और उनके सहयोगी मनीष कुमार शर्मा, गोपी यादव और सुरेश कुमार वर्मा ने किया. उपस्थित लगभग 70 विद्यार्थियों को आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गयी. उन्हें आग पर काबू पाने के तरीके सिखाये गये़ अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि घटना के समय घबराना नहीं चाहिए, बल्कि होशपूर्वक आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए. इस सत्र में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी भाग लिया. उपस्थित सदस्यों में डॉ संजय रविदास, डॉ रोशन प्रवीण खलखो, अंबिका प्रिया, शेरॉन सुरिन, अर्जुन लकड़ा, अजीत गुप्ता, सरिता कच्छप, श्री राधेश्याम, प्रकाश, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है