लोहरदगा़ नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मतदाता पुनर्निरीक्षण को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई. बैठक में मनीर उरांव ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बीएलओ की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना चाहिए. साथ ही जिनका नाम किसी कारणवश सूची से हट गया है या जिनकी प्रविष्टि में त्रुटि है, उसे सुधारना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है या जिन महिलाओं का विवाह होकर वे अन्यत्र स्थानांतरित हो गयीं हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटवाना जरूरी है. यह कार्य सरकारी बीएलओ की सहायता से किया जायेगा. मनीर उरांव ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मंडलों में बीएलओ नियुक्त कर शीघ्र पुनर्निरीक्षण कार्य प्रारंभ करें. साथ ही चुनाव आयोग से लोकसभा या विधानसभा चुनावों के बजाय नगर निकाय चुनाव से पूर्व पुनर्निरीक्षण कराने की मांग की. बैठक में शुकुल राम की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर नवीन टिंकू, सरिता देवी, अनिल उरांव, हर्षनाथ महतो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है