लोहरदगा.झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव सत्र 2025-27 के लिए 13 अप्रैल रविवार को झारखंड प्रांत के सभी जिलों में होना है. इस अध्यक्ष पद के चुनाव पर दो प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल व सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्मीदवार है. इस निमित्त लोहरदगा जिला में 17 आजीवन सदस्य मतदाता है, जोकि इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ एवं सशक्त अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. मतदान केंद्र स्थान निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार लोहरदगा में, समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. चुनाव पीठासीन पदाधिकारी शिवप्रसाद राजगढ़िया एवं जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने सभी मतदाता बंधुओं से आग्रह किया है कि समय पर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और साथ में अपना पहचान पत्र अवश्य लाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है