कैरो लोहरदगा: प्रखण्ड क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव लगातार जारी है, समय-समय पर कभी खेतो में लगी फसल, कभी घर मकान, कभी आदमी तो कभी जानवरों सहित अन्य चीजों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इधर विगत दस दिनों से एक भटका हुआ जंगली हाथी भंडरा प्रखण्ड के बगुला पतरा में डेरा जमाए हुए है जो बुधवार की रात्रि कैरो प्रखण्ड के गुड़ी गांव पहुंचकर गुड़ी निवासी सोनामनी उरांव पति शिवधन उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे धान चावल समेत अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया.घर ध्वस्त होने से काफी आर्थिक क्षति हुई है.परिवार वालो ने आर्थिक मदद की गुहार लगाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है