22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉक्सो मामलों की सुनवाई और अनुसंधान पर जोर

पॉक्सो मामलों की सुनवाई और अनुसंधान पर जोर

लोहरदगा़ झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के मार्गदर्शन में सिविल कोर्ट परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सिविल जज सीनियर डिविजन टू सह जेएम प्रथम क्लास अभिषेक कुमार, एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुमन कुमार, डिप्टी चीफ एलएडीसीएस नारायण साहू, मेडिकल ऑफिसर सदर अस्पताल डॉ दीप्ति मल्लिका कुजूर, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन कुंती साहू उपस्थित थे. साथ ही जिले में प्रतिनियुक्त विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि एवं अर्ध न्यायिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. सिविल जज ने कहा कि पॉक्सो मामलों में अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि पीड़िता की पहली मुलाकात आइओ से होती है. उनका व्यवहार और रवैया केस को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने चिकित्सक, न्यायालय, लोक अभियोजक, डालसा सहित अन्य एजेंसियों की भूमिका को रेखांकित किया. सखी वन स्टॉप सेंटर की उपयोगिता पर भी बल दिया गया. कहा गया कि यदि जांच की सारी प्रक्रिया वहीं हो तो पीड़िता को राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पुनर्वास पर भी ध्यान देना जरूरी है. राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में पूरे वर्ष का डाटा संकलित कर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च न्यायालय के तत्वावधान में समीक्षा होती है. डॉ. दीप्ति मल्लिका कुजूर ने कहा कि घटना के तुरंत बाद चिकित्सकीय जांच करायी जाये तो अधिक साक्ष्य सुरक्षित रहते हैं. विलंब होने पर साक्ष्य नष्ट हो सकते हैं. एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एवं डिप्टी चीफ एलएडीसीएस ने उपस्थित अधिकारियों को पॉक्सो मामलों में अनुसंधान की प्रक्रिया, साक्ष्य संग्रह, एफआइआर की शुद्धता आदि पर जानकारी दी. आइओ द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये. कार्यशाला का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. मौके पर विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी और पीएलवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel