27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है : अमित प्रसाद

पर्यावरण संरक्षण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है : अमित प्रसाद

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एक्सिस बैंक लोहरदगा शाखा ने बुधवार को संयुक्त रूप से पौधरोपण अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर सहित टिको, पोखरा टोली, केडवारी सहित प्रखंड के कई स्थानों पर पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में एक्सिस बैंक के शाखा प्रमुख अमित प्रसाद द्वारा आम के पौधे प्रदान किये गये. उन्होंने बताया कि अविराम कॉलेज द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से प्रेरणा लेकर बैंक ने भी इस अभियान में सहभागिता की है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है और ऐसे कार्यों में निजी संस्थानों की भागीदारी जरूरी है. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने एक्सिस बैंक की टीम की सक्रिय सहभागिता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक निजी संस्था होते हुए भी एक्सिस बैंक समाज और छात्र हित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ने की योजना बना रही है. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, एनएसएस पदाधिकारी कुंदन गिद्ध, जंगबहादुर, पंकज, रेणुका, ममता, पवन, अफताब, शिब, शशि, डॉली, संदीप, तन्वी, विद्या, अनुराग और एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर अश्विनी कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel