28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के तीन मध्यस्थों को विशेष प्रमाण पत्र दिया गया

विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सचिव राजेश कुमार और जिले के तीन मध्यस्थ प्रवीण कुमार भारती, कुमार चंद्रशेखर और युगल किशोर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्यस्थता को लेकर विशेष प्रमाण पत्र दिया गया है.

लोहरदगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सचिव राजेश कुमार और जिले के तीन मध्यस्थ प्रवीण कुमार भारती, कुमार चंद्रशेखर और युगल किशोर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्यस्थता को लेकर विशेष प्रमाण पत्र दिया गया है. गुरुवार को डालसा सचिव और तीनों मध्यस्थों को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश सह अध्यक्ष भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति जस्टिस बीआर गवाई (जो अब सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी हैं ) द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाण पत्र को पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा राजकमल मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया. यह प्रमाण पत्र डालसा सचिव और तीनों मध्यस्थों द्वारा मध्यस्थता को लेकर विशेष कार्य करने हेतु प्रदान गया है. साथ ही जिले के दो अधिवक्ता बुधनाथ साहू और अधिवक्ता पवन कुमार को भी पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा के द्वारा मेंबर सेक्रेटरी झालसा रांची कुमारी रंजना अस्थाना द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाण पत्र को प्रदान किया गया. डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि दोनों अधिवक्ताओं ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता समिति और सुलह परियोजना समिति के बैनर तले आयोजित 40 घंटे का मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिये थे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से 30 अप्रैल 2025 तक रांची के कांके रोड स्थित विश्वेसराय स्वच्छता और जल अकादमी में हुआ था. उन्होंने कहा कि पूर्व में मध्यस्थों की संख्या आठ थी. वहीं दो अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मध्यस्थों की संख्या 10 हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel