23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र रैकेट का भंडाफोड़

भंडरा में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

भंडरा. भंडरा में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक प्रज्ञा केंद्र की जांच की और उसे सील कर दिया है. यह प्रज्ञा केंद्र तीन पंचायतों के लिए काम करता था और इस पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से प्रज्ञा केंद्र पर छापा मारा और जांच की. अधिकारियों ने केंद्र के कंप्यूटर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि सभी प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत सचिवालय में संचालित करने का नियम है, लेकिन भंडरा में कई केंद्र नियमों का उल्लंघन कर इधर-उधर चलाये जा रहे हैं. इस अनियमितता पर भी प्रशासन ने संज्ञान लिया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है. इस फर्जीवाड़े के सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel