25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी मेमोरियल विद्यालय में विदाई समारोह

अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

कुड़ू. राजकीयकृत गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह, कुडू में अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्प निहारी बाखला ने कहा कि सभी प्रशिक्षु चार माह पहले प्रशिक्षण के लिए आये थे, प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है. प्रशिक्षुओं के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है, शिक्षण के बाद विद्यालय परिवार को काफी सुविधा मिली तथा शिक्षण कार्य में सहायता मिली. वरीय शिक्षक विजय कुमार साहू ने कहा कि एक उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने से विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि को सैद्धांतिक व प्रायोगिक दोनों रूपों में नजदीक से देखने एवं समझने देखने का अवसर प्राप्त होता है. ऐसे में प्रशिक्षु जब प्रशिक्षण पूरा करके जब शिक्षक के रूप में चयनित होकर उच्च विद्यालय में जाते हैं तब उन्हें तनिक भी घबराहट नहीं होती है व सारा कार्य आसानी से करते चले जाते हैं. विद्यालय में टेन प्लस टू के शिक्षक मुकेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने आप सभी को हर तरह से तरासने का कार्य किया गया, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में बहुत अच्छा भागीदारी रही, विद्यालय इसे हमेशा याद रखेगा. विद्यालय के बाकी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी . मौके पर विजय कुमार साहू, शनि कुजूर, मंजू कुमारी कुजूर, संजय साहू, रश्मि केरकेट्टा, किशोरी रानी कुजूर, विपिन किशोर लकड़ा, वर्षा नाग, मुकेश कुमार राम, निशा कुमारी नाग, अनुपम मिंज, निशा कुमारी, तथागत साकेत, पूजा संध्या लकड़ा, आकाश कुमार, दानिश अख्तर, प्रशांत मुंडा, डोली वर्मा, कुमारी संगीता बाला तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel