किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव महादेव असुर और जनसेवक विजय नायक को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार तिर्की, बीपीआरओ महेश चौहान, बीपीओ तौसिफ इस्लाम, जनप्रतिनिधियों व अन्य प्रखंड कर्मियों ने उन्हें शॉल, अंगवस्त्र, पुष्पमाला पहनाकर तथा उपहार भेंट कर ससम्मान विदाई दी. सेवा भावना के लिए सराहना बीडीओ अजय कुमार तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा का अंत तय होता है, लेकिन ईमानदारी, निष्ठा और लगन से किया गया कार्य हमेशा याद रखा जाता है. महादेव असुर और विजय नायक का कार्यकाल सभी सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. इस अवसर पर सहायक अभियंता अनिल उरांव, जेई सूरज प्रजापति, मुखिया कमला देवी, कुलदीप तिर्की, सिलवंती उरांव, भागवत खेरवार, सभी जनसेवक, पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, अनुसेवक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सभी ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना की. समारोह के दौरान माहौल भावुक और प्रेरणादायक बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है