कुड़ू़ इंदिरा गांधी चौक से बस स्टैंड तक की सड़क के किनारे बनी नाली से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अस्पताल की चाहरदीवारी से सटी इस नाली पर न स्लैब है और न हीं कोई सुरक्षा इंतजाम. तेज रफ्तार वाहन आने पर संभलना मुश्किल हो जाता है. एक वर्ष पूर्व एक ट्रक नाली में फंस चुका है और कई छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कुछ वर्ष पूर्व एक दवा विक्रेता की इसी जगह पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. वर्तमान में नाली पूरी तरह घास-पतवार से ढंकी है, जो अनजान लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. यह मार्ग थाना, अस्पताल, विद्यालय और पोस्ट ऑफिस को जोड़ता है. सैकड़ों वाहन रोज गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि उदासीन हैं. जनसमस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं लगता. रौनियार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन साहू का निधन लोहरदगा. स्वयंभू महादेव ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य तथा मंदिर समिति के पहले उपाध्यक्ष छतरबगीचा मोड़ निवासी रौनियार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन साहू का स्वर्गवास हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही लोग उनके आवास में पहुंच कर दुख व्यक्त किया. निधन पर सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है